inh24छत्तीसगढ़

रेल-यात्री ध्यान दे – आज से रायपुर रेल मंडल ने शुरू की स्पेशल ट्रेन देखिये ये न्यूज़….

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के यात्रियों के लिए खुरदा रोड-उधना-खुरदा रोड के मध्य 1 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी गई है।

यह गाड़ी संख्या 08585 12 जुलाई को खुर्दा रोड से 20:30 बजे रवाना हुई। 13 जुलाई को 11 बजे रायपुर 12:10 बजे दुर्ग 14:05 बजे गोंदिया होते हुए 3:40 बजे 14 जुलाई को उधना पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 08586 उधना-खुरदा रोड स्पेशल उधना से 14 जुलाई बुधवार को 6:00 बजे रवाना होकर 23:10 बजे दुर्ग, 00:05 बजे रायपुर होते हुए 15:40 बजे 15 जुलाई  गुरुवार को खुरदा रोड पहुंचेगी। इस गाड़ी का ठहराव खुरदा रोड, ब्रह्मपुर, पलाशा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, पार्वतीपुरम टाउन, रायगड़ा, सिंगापुर रोड, केसिंगा, टिटलागढ़, कांटाभाजी खरियार रोड, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, बडनेरा अकोला, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, दिया गया है। इस गाड़ी में 1 पावरकार, 1 एसएलआर, 6 जनरल, 9 स्लीपर, 4 एसी थ्री,1 एसी टू कोच सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

Related Articles

Back to top button