inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में अब महिलाएं भी करने लगी हैं गांजे की तस्करी, स्कूटी की डिग्गी में गांजा ले जाते महिला गिरफ्तार

जशपुर में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय अग्रवाल ने पद सम्भालते ही अवैध मादक पदार्थो के व्यापार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी थानों की पुलिस इन दिनों ऐसे तस्करों को पकड़ने जाल बिछाने में लगी हुई है । इसी क्रम में कुनकुरी पुलिस ने एक महिला गांजा तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा है जो कुनकुरी पुलिस की जाल में फंस चुकी है जो गांजा की तस्करी कर रही थी। पुलिस ने महिला के कब्जे से 2 किलो गांजा समेत तस्करी में उपयोग हो रहे हीरो मेस्ट्रो (स्कूटी ) जप्त की है।

थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक हरे रंग की मेस्ट्रो स्कूटी में एक महिला अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते कुनकुरी तरफ आ रही है । सूचना पर गवाहों के थाना स्टॉफ व महिला स्टाफ, के साथ गडाकटा तपकरा चौक पर नाकाबंदी की गई।

 नाकाबंदी के दौरान स्कूटी को चेक किया गया जिसके डिक्की से दो पैकेट गांजा मिला पूछताछ पर ओडिशा तरफ से गांजा को लाना बताया गया,गांजा को बरामद किया गया और स्कूटी एवं महिला को गिरफ्तार कर लिया गया 2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग ₹18000 बताई गई है।

Related Articles

Back to top button