
आज 29 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 33 हजार 547 सैंपलों की जांच में से 383 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है। इस पर नियंत्रण के लिए राज्य शासन द्वारा उठाए जा रहे प्रभावी कदमों सें पॉजिटिविटी दर में दिन-ब-दिन गिरावट आ रही है। अभी प्रदेश में संक्रमण की औसत साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (22 से 28 जून) 1.1 प्रतिशत रही है। 11 जिलों में प्रतिशत से कम पॉजिटिवीटी दर दर्ज रही है तथा 15 जिलों में 1 से 2 प्रतिशत के बीच पॉजिटिवीटी दर दर्ज की गई है।



