फिटनेस को लेकर काफी सतर्क है सनी, सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं. अक्सर ही वर्कआउट करते हुए उनके वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. सनी लियोनी खास डायट और टाइट वर्कआउट रूटीन की मदद से काफी फिट रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिटनेस के साथ-साथ सनी लियोनी (Sunny Leone) का स्टैमिना भी कमाल का है?
साइकिल चलाकर दिखाया जलवा
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सनी लियोनी (Sunny Leone) मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाती नजर आ रही हैं. उनके साथ उनके पति डेनियल वीबर (Daniel Weiber) भी हैं. सनी लियोनी (Sunny Leone) की बगल में चल रहे फोटोग्राफर सनी लियोनी (Sunny Leone) को आवाज देते हैं जिसके बाद एक्ट्रेस एक नजर उनकी तरफ देखती हैं, इसके बाद फोटोग्राफर्स सनी लियोनी (Sunny Leone) से थोड़ा धीरे चलने को कहते हैं.
https://www.instagram.com/p/CQksAirjUS-/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/CQoh33ujeEJ/?utm_source=ig_web_copy_link
सबको पीछे छोड़ गईं सनी
हालांकि नटखट सनी लियोनी (Sunny Leone) तुरंत ही अपनी साइकिल की स्पीड बढ़ा देती हैं और बगल में चल रहे फोटोग्राफर्स की बाइक से आगे निकल जाती हैं. ये देखकर फोटोग्राफर्स की भी हंसी निकल जाती है और वो कैमरा सनी लियोनी (Sunny Leone) के पति डेनियल वीबर की तरफ घुमा देते हैं. बाद में जब फोटोग्राफर्स की बाइक सनी लियोनी (Sunny Leone) के पास पहुंचती है तो एक्ट्रेस उनकी तरफ देखकर हंसती हैं.
फिटनेस और सोशल डिस्टेंसिंग
सनी लियोनी (Sunny Leone) पापाराजी से सामने रोड पर देखने को कहती हैं और फिर अपना मास्क चढ़ाकर आगे निकल जाती हैं. बाद में जब वह रुकती हैं तो फोटोग्राफर्स को तस्वीरें देती हैं. बता दें कि पापाराजी विरल भयानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. विरल ने लिखा है कि साइकिल चलाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि इससे फिटनेस और सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करना आसान हो जाता है.