जरा हटकेदेश विदेश

चांद नवाब याद है न, अब इस पत्रकार का वीडियो हुवा वायरल, गजब कर दिया भाई ने

बजरंगी भाईजान’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक पत्रकार का किरदार अदा किया था जिसका नाम था ‘चांद नवाब’। जैसा कि आप जानते हैं ईद मनाने जा रहे लोगों पर इस पत्रकार को एक बाइट देनी थी जिसे देने के लिए उसने कई बार टेक-रीटेक लिया था। फिल्म में सिद्दीकी का ये किरदार पाकिस्तान के एक असली पत्रकार का वायरल वर्सन था।

ताजा मामला एक और पत्रकार का है जब एक बड़े से नाले के साइड में खड़े होकर वह न्यूज़ बाइट दे रहा है पीछे से इसी नाले से गंदा पानी बहता आ रहा है। पत्रकार खुद को संभालने के लिए पत्थर पर बैठ जाता है और दावा करता है कि पाकिस्तान ने ये बरसाती नाला छोड़ा है ताकि मोदी सरकार को बर्बाद हो जाये।

पत्रकार कह रहा है कि भारत ने पाकिस्तान में पानी छोड़ा जिससे पाकिस्तान के लोगों को मुश्किल हुई लेकिन अब पाकिस्तान का बरसाती नाला भी भारत में तबाही लाने के लिए तैयार हो गया है। छोटे-बड़े बरसाती नाले छोड़े गए हैं आप मेरे पीछे देखिए एक बरसाती नाला बड़े जोश में आ रहा है भारत को तबाह करने के लिए। बरसाती नाला बहुत बड़ा है।

आगे वह कह रहा है कि मोदी की हुकुमत को सबक सिखाने के लिए हमारा बरसाती नाला ही काफी है। भारत ने पानी छोड़ा था अब हम उन्हें दिखाएंगे कि पाकिस्तान अगर छोटा सा एक बरसाती नाला भी छोड़ दे तो भारत की खैर नहीं है। ये मोदी सरकार की हुकुमत को गिराने के लिए दिल्ली सरकार को बहाने के लिए जा रहा है।

लोग इस पर सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेन्ट कर रहे हैं कोई कह रहा कि मैंने कभी भी ‘बरसाती नाला’ शब्द नहीं सुना था ‘बरसाती मेंढक’ तो सुना था. बहुत मज़ेदार है. दिल्ली के लोग, प्लीज़ ध्यान रखना.’

तो कोई कह रहा ‘ये बच्चों को दिखाना चाहिए. बताना चाहिए कि ड्रग्स का दिमाग और शरीर पर क्या असर पड़ता है.’
‘पाकिस्तान का बरसाती नाला अभी तक दिल्ली नहीं पहुंचा.’ ‘या अल्लाह. ये तो हम पर कयामत आ गई.’

सोशल मीडिया पर चांद नवाब का देखकर ज्यादा हंसी आई थी या ये बरसाती नाले का देखकर इसका फैसला तो आपको ही करना है। फैसला करने में गलती मत कीजिएगा. नहीं तो बरसाती नाला बहा ले जाएगा. ????

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button