पत्नी के प्रेमी ने इस व्यक्ति का चुरा लिया प्यार, मुक़दमा ठोक 5.31 करोड़ का लिया हर्जाना
अमेरिका में “हार्ट बाम” या “होमव्रेकर” कानून है जो पति-पत्नी को एक-दूसरे के प्यार पर हक़ का अधिकार देता है और किसी तीसरे शख्श द्वारा घर के टूटने पर जुर्माने के लिए मुकदमा करने की अनुमति भी देता हैं।
कोर्ट रिकॉर्ड के अनुसार, केविन हॉवर्ड ने “होमेव्रेकर” कानून के तहत अपनी पत्नी के प्रेमी पर प्यार और अनर्गल बातचीत के लिए मुकदमा दायर किया है। बता दें कि नार्थ कैरोलिना राज्य की सुपीरियर कोर्ट ने इस मामले में केविन हॉवर्ड के पक्ष में 19 अगस्त को फैसला सुनाया है और ग्रेग जेर्निगन द्वारा केविन होवार्ड को 5.31 करोड़ रूपए मुआवजा देने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि हॉवर्ड और उनकी पूर्व पत्नी, जूली जॉर्ज हावर्ड की शादी को 12 साल हो चुके थे और उनके दो बच्चे भी हैं। केविन हॉवर्ड ने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में बताया, मैंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी कि मेरे साथ ऐसा होगा, लेकिन तलाक़ के बाद मैं बहुत टूट गया था इसलिए एक प्राइवेट डिटेक्टिव की मदद ली कि आखिर मामला क्या है। इस दौरान पता चला कि मेरी पत्नी का एक प्रेमी है, जिसके बाद मुझे समझ आ गया कि यह धोखेबाजी का मामला है।