एक रुसी व्यक्ति ने आईफोन कंपनी एप्पल पर स्वयं को समलैंगिक बनाने का इल्ज़ाम लगाते हुए, मोस्को कोर्ट में एक केस दायर किया है। शिकायतकर्ता ने यह बयान दिया है कि मैंने साल 2017 में एप्पल कंपनी का आईफोन ख़रीदा था और उस फ़ोन में एक एप्प डाउनलोड कर क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन आर्डर किया था। लेकिन बिटकॉइन के बदले मुझे गेकॉइन भेज दिया और साथ ही एक मेसेज भी जिसमे लिखा था ‘बिना आजमाए तय न करें’… और मैंने भी सोचा कि मैसेज में लिखी बात तो बिल्कुल सही है, क्योंकि बिना आजमाए कोई कुछ भी कैसे तय कर सकता है। उसके बाद मैंने समलैंगिक रिश्ता बनाने का फैसला किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्यक्ति ने बताया कि अब उसका एक ब्वॉयफ्रेंड है, लेकिन वो इस बात से परेशान है कि वह अपने घरवालों को इसके बारे में कैसे बताए। उसका कहना है कि अब मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है और शायद अब मैं कभी सामान्य या पहले जैसा नहीं हो पाएगा।
कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि Apple ने मुझे धोखाधड़ी के माध्यम से समलैंगिकता की ओर धकेल दिया है और मुझे नैतिक और मानसिक नुकसान पहुंचाया है और कंपनी को अब मुझे एक मिलियन रूबल ($15,000) का जुर्माना देना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ,एप्पल कंपनी पर ये मुकदमा 20 सितम्बर 2019 को दायर किया गया था। और मामले की अगली सुनवाई मोस्को कोर्ट द्वारा 17 अक्टूबर को होगी।
उनके वकील (गुसेनिवा) का कहना है कि उनका मुवक्किल बहुत डरा हुआ है। और यह मामला बेहद ही गंभीर है। गुसेनिवा का कहना है कि एप्लिकेशन को भले ही थर्ड पार्टी द्वारा बनाया गया है, लेकिन उनके प्रोग्राम के जिम्मेदारी कंपनी की है। इस मामले की अगली सुनवाई मॉस्को की एक अदालत में 17 अक्टूबर को होगी।