भ्रष्टाचार के खिलाफ 23 साल से धरने पर बैठे शिक्षक पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिक्षक पर आरोप है कि वो कलेक्ट्रेट के बाहर खुले में अंडरवियर सुखाता है. पुलिस ने टीचर के खिलाफ धारा 509 के अंतर्गत महिला की विनम्रता को ठेस पहुंचान के तहत मामला दर्ज किया है। दरअसल आरोपी टीचर पिछले 23 सालों से एक पूर्व विधायक द्वारा जमीन हड़पने के विरोध में धरने पर बैठा है।
एसएचओ ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. टीचर विजय सिंह के खिलाफ संजय कुमार नाम के व्यक्ति ने सिविल लाइन थाने में कलक्ट्रेट में धरनास्थल के बाहर अंडरवियर सुखाने की शिकायत की थी. संजय सिंह की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसके बाद जिलाधिकारी ने शिक्षक को अपने पास बुलाया और धरना खत्म कर कलेक्ट्रेट परिसर खाली करने के लिए कहा.जिलाधिकारी ने टीचर का सारा सामान कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर फिंकवा दिया. इसके बाद शिक्षक विजय सिंह ने शिवचौक पर डाकघर के पास फिर से धरना शुरू कर दिया. विजय सिंह ने कहा कि मैं पुलिस केस से किसी तरह के दबाव में आने वाला नहीं हूं. आगे भी मैं अपना धरना जारी रखूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे धरने को खत्म करने क लिए यह साजिश रची है।
टीचर ने कहा कि जिस अंडरविअर को लेकर मेरे खिलाफ केस दर्ज किया गया है वह मेरा अंडरवेयर हैं ही नहीं वह नजदीक में रहने वाले एक बेसहारा आदमी का है। गौरतलब है कि विजय सिंह का नाम भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे लंबा धरना देने वालों में उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस, लिम्का बुक में दर्ज है।