दीपक कलाल के साथ ड्रामे के बीच ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपना नया आइटम सॉन्ग छप्पन छुरी लॉन्च किया। राखी अपने इस नए म्यूजिक वीडियो का जोरशोर से प्रमोशन कर रही हैं। राखी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने से जुड़े फैंस के वीडियो लगातार पोस्ट कर रही हैं इसी बीच राखी ने अपने फैंस को हैरान कर देने वाली खबर दी है।
राखी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है। वीडियो में राखी बता रही हैं कि वो बिग बॉस 13 में नजर आएंगी। राखी कहती हैं, ‘मेरे फैन्स आप सभी के लिए एक अच्छी खबर है। थैंक्यू सलमान खान, एक गुड न्यूज मैं आपका बता रही हूं कि मैं मेरे छप्पन छुरी सॉन्ग पर बिग बॉस में ओपनिंग एक्ट कर रही हूं। इससे बढ़कर कोई न्यूज हो ही नहीं सकती है। थैंक्यू सलमान मुझे सपोर्ट करने के लिए। थैंक्यू बिग बॉस, थैंक्यू कलर्स टीवी।’
राखी ने आगे कहा, ‘सभी का बहुत शुक्रिया की मैं अपना छप्पन छुरी सॉन्ग सलमान खान के साथ परफॉर्म कर रही हूं। पिछले कितने सीजन में मैंने सलमान खान के साथ परफॉर्म किया है। मैंने आज ही मैसेज किया सलमान खान और कलर्स को और वो इस बात से सहमत हैं। मैं जल्द ही रिहर्सल शुरू कर दूंगी। अब मेरे गाने को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता।’
राखी को ये ऑफर सच में मिला है या ये सिर्फ उनका पब्लिसिटी स्टंट है ये तो राखी ही जानें लेकिन राखी के फैंस इस मोमेंट का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राखी साल 2006 में बिग बॉस के पहले सीजन का हिस्सा रही हैं। उन्होंने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और उनका सफर 40 दिन का रहा था।इसके अलावा राखी इन दिनों अपनी रिवीलिंग ड्रेस को लेकर भी ट्रोल हो रही हैं। इसके बाद राखी ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में राखी फूट-फूटकर रोती दिख रही है।