जरा हटकेदेश विदेश

बेयर ग्रिल्स ने किया खुलासा, क्या पीएम मोदी Manvswild के शो में नॉनवेज खाएंगे ?

डिस्कवरी चैनल पर कल आने वाले शो मैन वर्सेस वाइल्ड का स्पेशल एपिसोड प्रसारित होने वाला है जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ जंगलों में दिखाई देंगे।

मैन वर्सेस वाइल्ड के एंकर बेयर ग्रिल्स को जंगलों में अक्सर नॉनवेज खाते हुए दिखाया गया है जैसा कि आम लोगों को पता है मोदी पूरी तरह से शाकाहारी है ऐसे में क्या वह नानवेज खाएंगे ?

न्यूज़ एजेंसी ANI ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बेयर गिल्स बता रहे हैं कि पीएम मोदी मैन वर्सेस वाइल्ड के शो के दौरान शाकाहारी होने की वजह से नॉनवेज फूड बिल्कुल नहीं खाया।

उन्होंने बताया कि जंगलों में आम इंसान पेड़ पौधों और जड़ों से आसानी से अपना पेट भर सकते हैं बता दें कि पीएम मोदी ने अपना बचपन जंगलों के बीच में बिताया है और इसके लिए वह पूरी तरह से सहज महसूस करते हैं।

गौरतलब है कि कल 12 अगस्त को बेयर ग्रिल्स का मैन वर्सेस वाइल्ड का एपिसोड प्रसारित होने वाला है जिसमें पीएम मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ उत्तराखंड के जिम कार्बेट नेशनल पार्क में एडवेंचर सफर पर निकलेंगे। पीएम मोदी अपने बचपन के बातों को बियर के साथ शेयर करेंगे कि कैसे उनका सामना बचपन में जानवरों से होता रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button