खेल जगत

वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से दी मात, सीरीज में बराबर

पहले मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल वाली टीम इंडिया और विंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में तिरुवनंतपुरम में मेहमान विंडीज ने भारत को आठ विकेट से मात देकर सीरीज मे 1-1 की बराबरी कर ली.

भारत से जीत के लिए मिले 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों विंडीज ओपनरो ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़कर अच्छी आधारशिला रखी.जहां एक छोर पर विकेट गिरे भी, तो दूसरे छोर पर दूसरे ओपनर लेंडल सिमंस (नाबाद 67 रन, 54 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) ने लगातार एक के बाद एक बेहतरीन स्ट्रोक लगाना जारी रखा, तो उनके काम को आसान बना दिया विकेटकीपर निकोलस पूरन  (नाबाद 38 रन, 18 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ने. यही वजह रही कि विंडीज ने नौ गेंद बाकी रहते हुए ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button