खेल जगत

सुरेश रैना 4 नम्बर पर बल्लेबाजी पर बोले – मैं हूँ ना

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि वह अभी भी वनडे और टी-20 टीम में नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। बता दें कि रैना ने लास्ट बार पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत के लिए मैच खेले थे और अब वों टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम में वापसी का प्रयास कर रहे हैं।

गौरतलब है कि साल 2020 और 2021 में लगातार दो वर्ल्डकप खेले जाने हैं। एक अखबार ने गुरुवार को बताया कि रैना ने कहा कि “मैं भारत के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। मैंने पहले भी उस स्थान पर बल्लेबाजी की है और अच्छा प्रदर्शन किया है, दो वर्ल्डकप खेले जाने हैं और मैं मौके की तलाश में हूं.” जैसा कि विदित है कि भारतीय टीम में नंबर-4 का स्थान लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button