ये युवा खिलाड़ी विराट को रहा है पछाड़, पाक का यह खिलाड़ी तोड़ सकता है विराट का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस वक्त दुनिया के बड़े बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. दुनिया भर के गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी करते वक्त डरते हैं, महान और दिग्गज क्रिकेटर भी उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते नहीं अघाते. विराट कोहली आज इस मुकाम पर हैं कि वे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को एक एक कर तोड़ते जा रहे हैं।
आज विश्व क्रिकेट में विराट कोहली की एक अलग ही पहचान है लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान का एक बल्लेबाज विराट कोहली का लगातार पीछा कर रहे है. वे हैं पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम. बाबर आजम ने एक मामले में तो कप्तान विराट कोहली को पीछे ही छोड़ दिया है।
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे एक दिवसीय मैच में पाकिस्तान के बाबर आजम ने 105 गेंद पर शानदार 115 रन की शतकीय पारी खेली. इस पारी में आजम ने आठ चौके और चार छक्के मारे. उनका स्ट्राइक रेट 109 रन से भी अधिक का रहा. बाबर आजम का यह 11वां एक दिवसीय शतक था. इस शतक की मदद से आजम ने साल 2019 में वन डे मैचों में 1000 रन की भी पूरे कर लिए हैं।
यह कारनामा करने वाले वे अब तक पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह कारमाना भारत के दो बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा कर चुके हैं. इसके अलावा आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आरोन फिंच, अस्मान ख्वाजा भी यह काम कर चुके हैं. भारत और आस्ट्रेलिया के बाद अब इस सूची में पाकिस्तान का नाम भी जुड़ गया है।
बता दें कि बाबर आज पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं. उनके ज्यादा शतक अब सईद अनवर और मोहम्मद युसूफ के हैं, सईद अनवर के 20 शतक हैं और मोहम्मद युसुफ के 15 शतक हैं. उन्होंने दस शतक लगाने वाले पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ दिया है।
उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ने अपने 11 शतक लगाने के लिए 82 मैच खेले थे, वहीं बाबर आजम ने 71वीं पारी में ही 11 शतक पूरे कर लिए हैं।