स्पोर्ट्स में कई महिला एंकर्स अपनी खूबसूरती व हाॅट अदाओं के कारण दुनियाभर में चर्चित हैं। मैच शुरू होने से पहले और बाद ज्यादातर महिला एंकर्स द्वारा ही दर्शकों तक डिटेल्स पहुंचाया जाता है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक फुटबाॅल मैच के दाैरान महिला एंकर को दर्शकों से अभद्र टिप्पणी का शिकार होना पड़ा।
बता दें कि इटली में नेपोली और ब्रेशिया के बीच एक मैच खेला गया। इस दाैरान हाॅट महिला एंकर डायल्टा लियोटा मैच शुरू करवाने के बाद वापस पवेलियन की ओर लाैट रहीं थी कि तभी अचानक उन्हें देख स्टेडियम में बैठे दर्शक बेकाबू हो गए।
दर्शकों ने चिल्लाते हुए लियोटा को सारे कपड़े उतारने को कहा। लगातार ऐसी टिप्पणी सुनने के बाद भी लियोटा ने गुस्से में रिएक्शन नहीं दिया। डायल्टा दर्शकों की डिमांड सुनने पर मुस्कुराती हुईं नजर आईं।
हालांकि एंकर ने डिमांड को सबके सामने ठुकरा भी दिया। डायल्टा ने जाते-जाते हाथ उठाया फिर अंगूठा नीचे करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। लेकिन बावजूद इसके स्टेडियम “Open the Dress get your t*** out” शब्दों की आवाज से गूंजता रहा।
गौरतलब है कि 28 साल की डायल्टा बेहद खूबसूरत और पाॅपुलर स्पोर्ट्स महिला एंकर हैं, जो सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं साथ ही इंस्टाग्राम पर इनके फोलोवर्स की संख्या 4.6 मिलियन से भी ज्यादा है। एंकर बनने के 10 साल पहले डायल्टा को मिस इटली साैंदर्य प्रतियोगिता में ‘मिस एलिगैंट’ का खिताब भी मिला था। उन्होंने 2015 में रोम की लुइस यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री की है।