अब भारतीय गेंदबाजों पर है दारोमदार, साऊथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के सामने कड़ी चुनौती
विशाखापट्टनम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा है.पहली पारी में भारतीय टीम के 502 रन (पारी घोषित) के विशाल स्कोर के जवाब में मेहमान टीम की पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई है. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने गुरुवार को दूसरे दिन की समाप्ति पर अपने तीन विकेट सस्ते में गंवा दिए थे।
बता दें कि मैच के दूसरे स्टंप के समय दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी का स्कोर तीन विकेट खोकर 39 रन था. डीन एल्गर 27 और तेंबा बावुमा 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम की कोशिश मैच के तीसरे दिन आज दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को समेटने की होगी. दूसरे शब्दों में कहें तो बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अब दारोमदार गेंदबाजों पर है.दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के सामने कठिन चुनौती है।
या. साहा ने बेहद खूबसूरती से यह कैच लपका. मेहमान टीम इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा ने नए बल्लेबाज डेन पिएड्ट (0) को बोल्ड कर दिया।
विकेट पतन: 14-1 (मार्कराम, 7.1), 31-2 (डी ब्रुइन, 16.3), 34-3 (पिएड्ट, 17.3)
इससे पहले, मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए 202 रन से आगे खेलना शुरू किया और सात विकेट पर 502 रन बनाने के बाद आखिरी सेशन में पारी घोषित कर दी थी. पहले सेशन में भारत ने एकमात्र विकेट रोहित शर्मा (176) के रूप में गंवाया था।
गौरतलब है कि दूसरे दिन लंच के समय भारत का स्कोर एक विकेट खोकर 324 रन था. मयंक अग्रवाल 138 और चेतेश्वर पुजारा 6 रन बनाकर क्रीज पर थे. भारतीय टीम ने अगले छह विकेट चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी और ऋद्धिमान साहा के विकेट गंवाए.भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 502 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. जडेजा 30 और अश्विन 1 रन बनाकर नाबाद लौटे।
विकेट पतन: 317-1 (रोहित शर्मा, 81.6), 324-2 (चेतेश्वर पुजारा, 88.1), 377-3 (कोहली, 103.1), 431-4 (रहाणे, 117.6), 436-5 (मयंक, 119.4), 457-6 (हनुमा, 126.4), 494-7 (साहा, 131.3)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी.
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, थियुनिस डि ब्रुइन, तेंबा बावुमा, क्विंटन डिकॉक, वेरोन फिलेंडर, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, डेन पिएडिट, कगिसो रबाडा.