खेल जगत

मयंक ने फिर खेली धमाकेदार पारी, भारत का स्कोर 273/3 पर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने फिलहाल तीन विकेट गंवाकर 273 रन बना लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तीनों विकेट कगीसो रबाडा ने ही लिए हैं।

भारत की ओर से मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 108 रनों की पारी खेली। जबकि चेतेश्वर पुजारा 58 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली 63 और अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं।

मयंक अग्रवाल का दूसरा टेस्ट शतक:-मयंक अग्रवाल ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक लगाया. यह मयंक के टेस्ट करियर का दूसरा शतक था. मयंक अग्रवाल ने 108 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के लगाए।

बता दें कि मयंक अग्रवाल भारत में अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं. मयंक अग्रवाल ने विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी शतक लगाया था जो उनका पहला टेस्ट शतक था जिसे वो दोहरे में तब्दील करने में सफल रहे थे. तब मयंक ने 215 रनों की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 6 छक्के लगाए थे।

भारत की पारी:-पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने धीमी शुरुआत की. शुरुआत में गेंद हरकतें कर रही थी और इसी कारण दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल संभल कर खेल रहे थे. कैगिसो रबाडा की एक ऐसी ही गेंद रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के हाथों में चली गई।

रोहित ने 35 गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक चौका मारा. रोहित 14 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित के बाद आए पुजारा ने भी संभल कर खेलने की रणनीति अपनाई. पहले सेशन में 25 ओवर फेंके गए. पहले सेशन में भारत ने रोहित शर्मा (14) के रूप में विकेट खोया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button