खेल जगत

#Indvswi : भारत की शानदार शुरुवात, वेस्टइंडीज के 34 रन पर 7 ओवर में गिरे 5 विकेट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला फ्लोरिडा (अमेरिका) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 7 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 34 रन बना लिए हैं. कीरोन पोलार्ड (3 रन) और कार्लोस ब्रैथेवट (0 रन) क्रीज पर हैं।

भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी की शुरुआत की और दूसरी ही गेंद पर जॉन कैम्पबेल को क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच करा दिया। भुवनेश्वर कुमार दूसरे छोर से गेंदबाजी करने आए हैं, भुवनेश्वर ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर इविन लुइस को बोल्ड कर वेस्टइंडीज की टीम को दूसरा झटका दिया है।

पांचवें ओवर में गेंदबाजी में बदलाव करते हुए डेब्यू कर रहे नवदीप सैनी को बुलाया गया। सैनी ने निकोलस पूरन को पंत के हाथों कैच करा वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया. निकोलस पूरन 16 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button