भारत ने विंडीज को 67 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्ज़ा
भारत ने मेजबान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में मेहमान टीम को 67 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. यह कहना गलत नहीं होगा कि मैच का परिणाम मैच की पहली पारी में लगभग तभी तय हो गया था, जब भारत ने मेजबानों को 241 रनों का टारगेट दिया जो काफी मुश्किल था।
इस लक्ष्य का पीछा करने की शुरुआत से लेकर मैच खत्म होने तक विंडीज कभी भी मुकाबले में दिखाई नहीं पड़ा और मैच पूरी तरह से एकतरफा साबित हुआ. पावर-प्ले यानी शुरुआती छह ओवरों में 41 रन पर तीन विकेट गंवाकर ही विंडीज की पावर ही हत्थे से उखड़ गई।
इसके बाद हेटमायर ने 41 रन जरूर बनाए, तो विंडीज कप्तान केरोन पोलार्ड ने दर्शकों का मनोरंजन करते हुए 39 गेंदों पर 58 रन जरूर बनाए, लेकिन यह एक पहले से ही हारा हुआ प्रयास था।
वेस्टविंडीज के बल्लेबाज 240 रनों के भारी-भरकम बोझ से ऐसे दबे कि मुकाबले में फिर उठ ही नहीं सके. उसकी टीम कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 173 रन ही बना सकी और मंजिल से मीलों दूर रह गई. भारत के लिए दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।