खेल जगत

इस फूटबाल चैंपियंस लीग में विजेता को इनाम में मिलेंगे 632 करोड़, फीफा वर्ल्ड कप से भी इतना है ज्यादा

यूरोप के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट यूईएफए चैम्पियंस लीग की शुरुआत कल से हो गई है। बता दें कि यह दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग है। 64 साल पुराने इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी। चैम्पियन बनने वाली टीम को लगभग 632 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगे।

फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली फ्रांस की टीम की इनामी राशि से 143 फीसदी ज्यादा है। फ्रांस को पिछले साल फाइनल जीतने पर 260 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिले थे। इस बार फाइनल मुकाबला इंस्ताबुल के अतातुर्क स्टेडियम पर 30 मई 2020 को खेला जाएगा।

ज्यादा बार स्पेन के क्लब ने खिताब जीता

अब तक स्पेन के क्लब ने 18 बार खिताब अपने नाम किया है। इस मामले में वह पहले स्थान पर है। स्पैनिश क्लब 11 बार फाइनल हारे। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड है। उसके क्लब 13 बार चैम्पियन बन चुके हैं। वहीं, 9 बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे स्थान पर इटली है। उसके क्लब 12 बार चैम्पियन बने और 16 फाइनल हारे।

रोनाल्डो ने रियाल मैड्रिड के लिए 105 गोल

टूर्नामेंट के ऑलटाइम टॉप स्कोरर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कुल 162 मैच में 126 गोल किए। इनमें से 105 गोल सिर्फ रियाल मैड्रिड के लिए ही किए थे। 15 गोल मैनचेस्टर यूनाइटेड और 6 गोल युवेंटस के लिए किए। दूसरे स्थान पर काबिज लियोनल मेसी ने सिर्फ बार्सिलोना के लिए सारे मैच खेले। उन्होंने 135 मैच में 112 गोल दागे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button