हार्दिक पंड्या ने कमाए पिछले साल इतना कि जानकर चौंक जाओगे आप, ऐसे खर्चा भी कर देतें हैं पैसे
आलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों लॉकडाउन के चलते घर में बद हैं, लेकिन घर पर ही अपने भाई के साथ फिटनेस पर काम कर रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनका चयन पक्का है।
बता दें कि लॉकडाउन शुरू होने से पहले मुंबई के एक टी20 क्लब मुकाबले में उनके बल्ले ने कैसे बॉलरों पर कहर बरपाते हुए अपनी फॉर्म का सबूत सेलेक्टरों को दिया था. बहरहाल, हार्दिक पिछले साल चोट के चलते काफी समय टीम इंडिया से दूर रहो हों, लेकिन इससे उनकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा.
पत्रिका फोर्ब्स के अनुसार साल 2019 में हार्दिक पंड्या ने 24.87 करोड़ रुपये की कमाई की. इस कमाई में बीसीसीआई से ग्रेड बी के तहत साल में मिलने वाले तीन करोड़ रुपये की रकम भी शामिल है. इसके अलावा उन्हें मुंबई इंडियंस से सालाना फीस के रूप में भी 11 करोड़ रुपये मिले. इसके अलावा हार्दिक गल्फ ऑयल, बोट, डेनिस और स्टार स्पोर्ट्स जैसे बड़े ब्रांडों के साथ सालाना अनुबंधो से मोटी कमाई करते हैं.
हार्दिक की लाइफस्टाइल कैसी है, यह भी सभी क्रिकेटप्रेमी बहुत अच्छे से जानते हैं. इस 26 साल के ऑलराउंडर के पास रोवर रेंज की रोव वॉग्वे और शानदार मर्सीडीज एएमजी जी63 एसयूवी गाड़ी है. इसे उन्होंने 2.19 करोड़ रुपये में खरीदा था.
मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले हार्दिक अब वडोदरा में 6,000 स्कवॉयर फीट के पेंटहाउस में रहते हैं. वहीं, वह अपनी कमाई का अच्छा-खासा हिस्सा फैशन और बाकी उत्पादों पर खर्च करते हैं. हार्दिक को अरमानी, गु्क्की, लुईस वुईटन और बलमैन पैरिस जैसे महंगे ब्रांडों के कपड़े पहने देखा जा सकता है।