आज भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का 39वां जन्मदिन है। इस अवसर पर उन्हें क्रिकेट जगत से लेकर बॉलिवुड तक से बधाई मिल रही है। क्रिकेट के भगवान सचिन ने भी सहवाग को बधाई दिया है।
‘नजफगढ़ का नवाब’ और ‘मुल्तान का सुल्तान’ जैसे नामों से मशहूर सहवाग ने काफी संघर्षों के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग छाप छोड़ी है। वैसे, संन्यास के बाद अपनी रोचक कमेंट्री और ट्वीट्स के कारण भी सहवाग फैंस के बीच काफी लोकप्रिय बने हुए हैं। उन्हें अब सोशल मीडिया किंग भी कहा जाता है। चलिए आपको बताते हैं कि सहवाग किस तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे।
अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट से नहीं, बल्कि एक फार्मेसी व्यापार के माध्यम से की थी। 1990 में खेलते हुए एक दांत टूट जाने के कारण सहवाग के पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने से रोक दिया था। सहवाग अपनी मां के लाडले हैं और उन्हें कहते हुए क्रिकेट खेलने के लिए विस्फोटक बल्लेबाज ने पिता को भी मना लिया। पिता की अनुमति मिलने के बाद सहवाग का क्रिकेट करियर दोबारा पटरी पर आया।
क्रिकेट खेलने के शुरुआती दिनों में सहवाग अपने चेतक स्कूटर को ड्राइव करके प्रैक्टिस के लिए जाते थे। सहवाग का सबसे प्रिय भोजन खीर है। उन्हें अपनी मां की बनाई खीर सबसे ज्यादा पसंद है। जरूरत से ज्यादा अपील करने के कारण सहवाग को करियर के पहले वन-डे मैच में ही बैन कर दिया था। वीरू भारत के पहले टी-20 कप्तान भी थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की थी।
सचिन तेंदुलकर ने वीरेंद्र सहवाग को खास अंदाज में ट्वीट कर के बधाई दी।
सचिन ने वीरू को उल्टा ट्वीट करके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। सचिन ने बधाई देते हुए लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो वीरू! नए साल के लिए शानदार शुरुआत करो. मैंने तुम्हें जब भी फील्ड पर कोई सलाह दी, तुमने हमेशा उसका उल्टा ही किया. तो इस बार मेरी ओर से भी कुछ ऐसा ही।’