खेल जगत

इतने दिनों तक अब दूर रह सकते हैं क्रिकेट से धोनी, ये है कारण

पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इस साल के नवंबर तक क्रिकेट से दूर ही रहेंगे। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, धोनी वेस्ट इंडीज दौरे से भी बाहर थे।

बता दें कि वह दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी सीमित ओवरों की सीरीज में भी नहीं खेल रहे हैं। पूर्व कप्तान धौनी अब विजय हजारे ट्रॉफी और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 घरेलू सीरीज से भी बाहर ही रहेंगे।

ऐसा कहा जा रहा है कि धोनी अब दिसंबर में ही टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। दिसंबर में भारत को वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां उसे छह दिसंबर से तीन टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

गौरतलब है कि धोनी इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से भारतीय टीम में नजर नहीं आए हैं और अब नवंबर तक भी उपलब्ध नहीं रहने के कारण वह लगभग छह महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे। 37 साल के धौनी को लेकर ऐसी खबरें तब आ रही हैं, जब उनके संन्यास को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button