खेल जगत

बजरंग पुनिया विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में गए हार, उम्मीदों पर फिरा पानी

भारत के दिग्गज पहलवान बजंरग पुनिया गुरुवार को विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रतिस्पर्धा के बाद भी हार गए। बजरंग को 65 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफानल में कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव ने बराबरी का स्कोर रहने के बाद भी मात दे दी। दोनों खिलाड़ियों का स्कोर 9-9 रहा लेकिन काजाकिस्तान के खिलाड़ी ने एक दाव चार अंक का लगाया जिसके कारण बजंरग को हार मिली।

इस फैसले से हालांकि बजरंग नाखुश दिखे। बजंरग अब कांस्य पदक के लिए मुकाबल करेंगे। दौलत ने बजरंग को टेकडाउन से पटक दो अंक ले अच्छी शुरुआत की। बजरंग ने हालांकि तुरंत वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर लिया।

रवि कुमार दहिया (57 किग्रा) को यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में गुरुवार को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद रवि अब कांस्य पदक मुकाबले के लिए शुक्रवार को रिंग में उतरेंगे। रवि ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के साथ ही टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया था। रवि को सेमीफाइनल मुकाबले में रूस के जवुर यूगेव से 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button