सानिया ने 4 महीने में घटाया इतना वजन, सोशल मीडिया पर हुवा वायरल
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं और उसका कारण हैं उनका ट्रांसफॉर्मेशन. सानिया ने 30 अक्टूबर, 2018 में बेटे इजहान को जन्म दिया था. प्रेग्नेंसी के दौरान सानिया का वजन काफी बढ़ गया था।
बता दें कि सानिया का वजन 89 किलो हो गया था. इस वजन के साथ उनके लिए काम कर पाना बहुत ही मुश्किल था, जिसके बाद उन्होंने वजन कम करने के लिए कड़ी मेहनत की. सानिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे जिम में काफी मेहनत करती हुई दिख रही हैं।
सानिया का ये वीडियो डिलीवरी के कुछ समय बाद का है. वीडियो शेयर करते हुए सानिया ने बहुत अच्छी बातें भी कही हैं. उन्होने लिखा है, “डिलीवरी के बाद वापस हेल्दी और फिट होने के लिए जो मैंने किया, उसके कुछ हिस्से मैं आपसे शेयर कर रही हूं।
उन्होंने लिखा है मुझसे अक्सर लोग मेरे वजन कम करने के बारे में सवाल पूछते हैं. मैंने अपना वजन कैसे, कब, किस तरह और कहां कम किया? मैं हर दिन क्या करती थी?” “मैं उससे जुड़ी कुछ पोस्ट शेयर कर रही हूं. प्रेग्नेंसी के दौरान मैंने 23 किलो वजन बढ़ा लिया था और पिछले चार महीने में मैंने करीब 26 किलो वजन कम किया है.”