देश विदेशविशेष

क्या है धारा 370 जानिये यहां… अब राज्य नहीं रहेगा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख को केंद्र शासित क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव

जम्मू-कश्मीर से विशेष प्रांत का दर्ज खत्म करते हुए केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नाम से दो केंद्र शासित क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के हंगामे के बीच प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर करते ही लागू हो जाएगी।

जम्मू कश्मीर के ये विशेष अधिकार

धारा 370 के प्रावधानों के मुताबिक संसद को जम्मू-कश्मीर के बारे में रक्षा, विदेश मामले और संचार के विषय में कानून बनाने का अधिकार है।

किसी अन्य विषय से संबंधित कानून को लागू करवाने के लिए केंद्र को राज्य सरकार की सहमति लेनी पड़ती है।

इसी विशेष दर्जे के कारण जम्मू-कश्मीर राज्य पर संविधान की धारा 356 लागू नहीं होती। राष्ट्रपति के पास राज्य के संविधान को बर्खास्त करने का अधिकार नहीं है।

1976 का शहरी भूमि कानून भी जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होता।

भारत के अन्य राज्यों के लोग जम्मू-कश्मीर में जमीन नहीं खरीद सकते हैं। धारा 370 के तहत भारतीय नागरिक को विशेष अधिकार प्राप्त राज्यों के अलावा भारत में कहीं भी भूमि खरीदने का अधिकार है।

भारतीय संविधान की धारा 360 यानी देश में वित्तीय आपातकाल लगाने वाला प्रावधान जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होता.

धारा 370 की खाश बातें

जम्मू-कश्मीर का झंडा अलग होता है।

जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता होती है।

जम्मू-कश्मीर में भारत के राष्ट्रध्वज या राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान अपराध नहीं है। यहां भारत की सर्वोच्च अदालत के आदेश मान्य नहीं होते।

जम्मू-कश्मीर की कोई महिला यदि भारत के किसी अन्य राज्य के व्यक्ति से शादी कर ले तो उस महिला की जम्मू-कश्मीर की नागरिकता खत्म हो जाएगी।

यदि कोई कश्मीरी महिला पाकिस्तान के किसी व्यक्ति से शादी करती है, तो उसके पति को भी जम्मू-कश्मीर की नागरिकता मिल जाती है।

धारा 370 के कारण कश्मीर में रहने वाले पाकिस्तानियों को भी भारतीय नागरिकता मिल जाती है।

जम्मू-कश्मीर में बाहर के लोग जमीन नहीं खरीद सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का कार्यकाल 6 साल होता है। जबकि भारत के अन्य राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल 5 साल होता है।

भारत की संसद जम्मू-कश्मीर के संबंध में बहुत ही सीमित दायरे में कानून बना सकती है।

जम्मू-कश्मीर में महिलाओं पर शरियत कानून लागू है।

जम्मू-कश्मीर में पंचायत के पास कोई अधिकार नहीं है।

धारा 370 के कारण जम्मू-कश्मीर में सूचना का अधिकार (आरटीआई) लागू नहीं होता।

जम्मू-कश्मीर में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) लागू नहीं होता है। यहां सीएजी (CAG) भी लागू नहीं है।

जम्मू-कश्मीर में काम करने वाले चपरासी को आज भी ढाई हजार रूपये ही बतौर वेतन मिलते हैं।

कश्मीर में अल्पसंख्यक हिन्दूओं और सिखों को 16 फीसदी आरक्षण नहीं मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button