दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 313 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती प्रक्रिया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के संबंधित विभागों / इकाइयों के लिए किया जाएगा। भर्ती बोर्ड के मुताबिक फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 29 अगस्त रखी गई है।
बता दें कि नागपुर डिविजन में फीटर के लिए 26, कारपेंटर के लिए 20, वेल्डर 20, पासा/कोपा- 30, पॉवर मैकेनिक- 2, टूल मेंटेनेंश-2, डीजल मैकेनिक- 60, ट्रीमर- 2, डीरर के लिए भी 2 पद आमंत्रित किए गए हैं।
मोतीगढ़ कार्यशाला के लिए
Filler – 5 पद,
Welder 9 पद,
Stenographer (इंग्लिश) – 1 पद
आवेदन की अंतिम तारीख 29 अगस्त, 2019 (6 बजे शाम), उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना आवश्यक है। इस पद पर आवेदन करने के लिए शुल्क के तौर पर 100 रुपये रखे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे के ऑफीशियल वेबसाइट http://indianrailways.gov.in/ पर जाकर फॉर्म जमा कर सकते हैं। इसके लिए शुल्क एसबीआई गेटवे के जरिए जमा किया जाएगा।