जैसा कि हम सभी जानते हैं देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो चुका है अब ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना किया जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि व्हीकल एक्ट में ऐसे ऐसे नियम हैं जिसको आपको जानना बेहद जरूरी है।
नियम के अनुसार अगर आप हवाई चप्पल या सैंडल पहन कर कोई गियर वाला दुपहिया वाहन चला रहे हैं तो यह यातायात नियमों के विरुद्ध है। बता दें कि चप्पल या सैंडल पहन कर दो पहिया वाहन चलाने पर चालान आपका पहले से कहीं ज्यादा कटेगा।
हालांकि अभी यह सख्ती लागू नहीं हुई है लेकिन हवाई चप्पल पहनकर बाइक चलाने वाले पर यह चालान किया जाएगा। यातायात नियमों के मुताबिक चप्पल पहनकर गियर वाला वाहन चलाना यातायात नियमों के खिलाफ है।
गौरतलब है कि मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद देश में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भारी भरकम चालान काटा जा रहा है। बता दें कि नया मोटर व्हीकल एक्ट का संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पास हुआ था। देशभर में इसे सितंबर से लागू कर दिया गया है।
इस मामले पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि मोटर व्हीकल एक्ट में में नई जुर्माने से यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों में भय पैदा होगा और लोग यातायात नियमों का सख्ती से पालन करेंगे।