Youth Cornerविशेष
सीधी भर्ती के तहत सीबीएसई ने निकाली है वेकेंसी, ऐसे कर सकेंगे आवेदन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीधी भर्ती के तहत कई पदों पर भर्तियां निकली है। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर cbse.nic.in पर इसका एक शॉर्ट विज्ञापन जारी कर घोषणा की है कि नॉन टीचिंग पोस्ट पर भर्ती की जाएगी।
ये भर्तियां नवंबर में होंगी। इसका विस्तृत नोटिफिकेशन सीबीएसई द्वारा कुछ ही दिनों में जारी किया जाएगा। सीधी भर्ती के तहत सीबीएसई असिस्टेंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट सेक्रेटरी (आईटी), एनालिस्ट (आईटी), जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, सीनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, अकाउंटेंट, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंटेंट पदों पर नियुक्तियां करेंगी। 15 नवंबर से इस भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2019 होगी।