फ्रेंडशिप डे पर भेजिए दोस्तों को ये शानदार सन्देश, मुस्कान जरूर लाएगी चेहरे पर
फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है इस साल का फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त को है। इस मौके पर सभी अपने दोस्तों को खुश करने की कोशिश करते हैं।
जहां कुछ लोग घूमने का प्लान बनाते हैं, कुछ दोस्तों के ग्रुप बनाकर मस्ती करते हैं, तोहफे देते हैं। लेकिन अगर ये सब आप ना भी कर सकें तो फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को कुछ खट्टे-मीठे, शरारतों वाले मैसेज भेजें, इससे आप दोनों की दोस्ती और भी पक्की हो जाएगी।
हम आपको फ्रेंडशिप डे के कुछ मजेदार बधाई सन्देश दे रहे हैं जो दोस्त के चेहरे पर मुस्कान ले आएँगी –
दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवज न समझना,
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।।
-Happy Friendship Day
अच्छे दोस्त सितारों की तरह होते हैं,
आप उन्हें हमेशा देश सकते हैं
आप उनके बारे में यह भी जानते हैं
कि ये ऐसे ही रहने वाले हैं।।
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,
ना रिश्ता का खून का रिवाज से बंधा,
फिर भी जिंदगीभर साथ देते हैं दोस्त।।
-Happy Friendship Day
एक चिंगारी आग से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो सिर्फ सोच का फर्क है,
वरना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।।
-Happy Friendship Day
भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो
करतूतें मेरी हो और बेइज़्ज़ती तुम्हारी हो
Happy Friendship Day
किसी बैण्ड से बांध सकूँ
इतना छोटा मेरे दोस्त का प्यार नहीं
Happy Friendship Day
ना गाड़ी ना बुलेट
ना ही रखे हथियार
एक है सीने में जिगरा
और दूसरे जिगरी यार
Happy Friendship Day
कुछ मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं में
शायद दोस्तों की यादों का कमरा खुला रह गया है
Happy Friendship Day
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नहीं रखते
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते हैं
Happy Friendship Day