#Social

Hospital बोर्ड-पोस्टमार्टम रूम की बाउंड्री वाल के लिए मांगी राशि



Srirenukaji. श्रीरेणुकाजी। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को ददाहू रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान क्षेत्र के लोगों के लिए चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में विनय कुमार ने कहा की रोगी कल्याण समिति की धन राशि का उपयोग क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने पर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस राशि के आय व्यय का ब्योरा पारदर्शिता के साथ रखा जाए। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। ददाहू अस्पताल आस-पास के क्षेत्र का केंद्र बिन्दु है, जिस कारण यहां दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपना इलाज करवाने पहुंचते हैं इसलिए यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का होना जरूरी है। बैठक में उपाध्यक्ष विधानसभा के समक्ष एक्सरे मशीन की मांग रखी गई, जिस पर उन्होंने एक्सरे मशीन तथा हॉस्पिटल बोर्ड व पोस्टमार्टम रूम की बाउंड्री वॉल के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इस अस्पताल के लिए स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को प्राथमिकता के

आधार पर पूर्ण किया जाएगा।

इसके लिए प्रदेश सरकार अथवा विधायक निधि से बजट का प्रावधान किया जाएगा। उपाध्यक्ष विधानसभा ने कहा कि प्रदेश में योग्य चिकित्सक हैं, साथ ही प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है ताकि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें। उन्होंने रोगी कल्याण समिति की बैठक हर तीन माह में आयोजित करने के भी निर्देश दिए। डा. अशोक कुमार ने बैठक का संचालन करते हुए वित्त वर्ष 2023-24 के आय-व्यय का ब्योरा तथा बैठक का एजेंडा समिति के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 70119 बाह्य रोगियों तथा 9177 दाखिले हुए रोगियों को अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त इस अस्पताल में 237 प्रसव व 406 शल्य चिकित्सा संवाएं भी दी गई। बैठक के दौरान एक वील चेयर पंचायत प्रधान पंकज गर्ग, दो वील चेयर डीएफओ प्रमेंद्र तथा दो वील चेयर सीएचटी सतीश शर्मा व तहसीलदार ददाहू सुमेद शर्मा द्वारा एक स्ट्रेचर, विनोद ठाकुर ने एक स्ट्रेचर, रवींद्र गुप्ता ने चार स्ट्रेचर रोगी कल्याण समिति ददाहू को भेंट करने की सहमति जताई। बैठक में रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम सलीम आजम, बीडीओ परमजीत सिंह, रेणुका बांध परियोजना से कपिल ठाकुर, रोगी कल्याण समिति के सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों ने भाग लिया।



Source link

Related Articles

Back to top button