पति ने मारा चाक़ू, जेठ जेठानी ने मार दी सर पर बोतल, खून से भीगी हुई थाने पहुंची महिला
जगतपुरी थाना इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। महिला दर्द से चीख चिल्ला रही थी कि पीछे से आकर उसके जेठ ने महिला के सिर पर कांच की बोतल फोड़ दी। महिला किसी तरह उनसे अपनी जान बचाई और अपने ससुराल से भागकर खून से लथपथ हालत में थाने पहुंची। महिला की हालत को देखकर पुलिसकर्मियों के होश फाख्ता हो गए।
उन्होंने देखा कि महिला के सिर और हाथ से खून निकल रहा था। पुलिस महिला को लेकर तुरंत हेडगेवार अस्पताल गई, जहां उसका उपचार जारी है। घटना के तीन दिन बाद घायल प्रीति (32) की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज किया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक प्रीति, चंदू पार्क गली स्थित जगतपुरी में परिवार के साथ रहती हैं। 24 सितंबर को वह घर में काम कर रही थी। इसी दौरान प्रीति की उसके पति अजीत से किसी बात को लेकर अनबन हो गई। कहासुनी के दौरान अजीत ने रसोई में रखे चाकू से प्रीति के हाथों पर हमला कर दिया। झगड़े की आवाज सुनकर प्रीति के जेठ और जेठानी भी वहां आ गए और उसके साथ मारपीट करने लगे।
महिला का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसके जेठ ने सिर पर बोतल फोड़ दी, जबकि उसकी जेठानी ने उसके बाल पकड़कर खींच दिये। प्रीति ने किसी तरह उनसे अपनी जान बचाई और वह भागकर थाने गई। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। प्रीति का कहना है कि घटना वाले दिन घर में कई लोग मौजूद थे, लेकिन कोई भी उसकी सहायता के लिए आगे नहीं आया। सभी खड़े होकर तमाशबीन बने देख रहे थे। महिला ने कहा अगर वह वहां से भागकर अपनी जान नहीं बचाती तो शायद वह लोग उस दिन उसे जान से ही मार देते।