पत्नी ने रोका जुवा खेलने से तो पति ने कर दिया दोस्तों के सामने पेश, ऐसे बचाई जान
कल्याणपुर में एक युवक शराब और जुए के लत में इस कदर खो गया कि अपनी पत्नी को ही दोस्तों के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम घर पर ही उसके पांच दोस्त आए और जमकर दारू पीने के बाद जुआ खेलने लगे। पूरा मामला उत्तरप्रदेश के कानपुर का है।
इसी दौरान पत्नी ने घर में हो रहे जुए को लेकर अपना विरोध जताया। पत्नी की बात पर शराब में के नशे में धुत पति आगबबूला होकर पत्नी की पिटाई करने लगा और फिर दोस्तों के हवाले कर दिया। दोस्तों ने पत्नी को दबोच लिया। महिला ने किसी तरह से खुद को उनके चंगुल से छुड़ाया और भागकर किचन में गई और दरवाजा बंद कर लिया।
महिला ने किचन के भीतर से ही पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित महिला को थाने लेके आई जहां एक घंटे बाद पारिवारिक विवाद बताकर थाने से घर भेज दिया गया। महिला ने अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत को लेकर कल्याणपुर सीओ के पास पहुंची। सीओ ने मामले की जानकारी ली और जांच का आश्वासन दिया साथ ही कहा कि जांच के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।