देश विदेश

रोज रात पति को सुलाकर बुलाती थी प्रेमी, जब आया पति को एक दिन होश तो फिर कर दी

एक महिला हर रोज अपने पति को खाने में कुछ ऐसा मिलाकर देती थी कि पति सो जाता था और जब वह नशे में सो जाए तो पीछे से उसका प्रेमी आता था। ऐसे ही एकदिन पति की आखं खुल गई, यह देख प्रेमी और पत्नी ने मिलकर पति की हत्या कर दी।

हत्या का ये सनसनीखेज मामला हरियाणा के यमुना नगर के पंजाबी कॉलोनी का है। जहां रवि अपनी पत्नी के साथ रहता था। रवि सेल्समैन था इसलिए वह सेल्स के काम में दिनभर बाहर ही रहता था। इसी दौरान उसकी पत्नी ने एक ऑटो चालक से दिल लगा लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक पहले दिन में घर आता था इसके बाद वह रातों को आने लगा। इसके लिए पत्नी ने पति के खिलाफ साजिश रची और हर रात उसके खाने में नशीली दवा मिलाकर खिला देती थी। जिससे वह बेहोश हो जाता था इस दौरान प्रेमी आता और पति के होश में आने से पहले घर से निकल जाता था।

कुछ दिन पहले जब रात को पत्नी ने रवि के साथ ऐसा ही किया तो उसे कुछ देर बाद होश आ गया। उसने अपनी पत्नी और प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद वह नशे में ही था कि उसे पत्नी और प्रेमी मनजीत ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पति की हत्या करने के बाद पत्नी ने रवि के घरवालों को सूचना दी और कहा कि बेड से सिर टकरा जाने से मौत हो गई। मामले पुलिस से शिकायत की गई फिर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया। पत्नी और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया।

https://inh24.com/high-voltage-drama-threatening-to-jump-a-man-into-raipur-sky-walk/

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button