महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का अलग ही अंदाज देखने को नजर आया जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भावनगर में स्वामीनारायण गुरुकुल मूर्ति स्थापना महोत्सव में बच्चों के साथ तलवार डांस करती नजर आईं हैं।
स्मृति ईरानी का दोनों हाथ में तलवार लेकर डांस करते हुए करतब दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।बता दें कि पारंपरिक नृत्यों को देखने वाले सांस्कृतिक प्रचार के दौरान इसके आयोजकों ने अमेठी सांसद स्मृति ईरानी से ‘तलवार रास’ नामक पारंपरिक नृत्य के प्रदर्शन के लिए मंच पर महिला कलाकारों से जुड़ने का अनुरोध किया। यह एक पारंपरिक लोक नृत्य है जो गुजरात और राजस्थान में काफी लोकप्रिय है।