देश विदेश

Video – जब GoAir के पायलट ने घास मैदान में उताराना चाहा यात्रियों से भरा प्लेन

नागपुर से 180 यात्रियों को लेकर आ रहा गो-एयर (Go-Air) का विमान बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार होते-होते बचा. खराब मौसम के चलते लैंडिंग करते वक्त विमान रनवे से हटकर बगल के घास के मैदान पर चला गया फिर पायलट ने समझदारी करते हुवे फिर टेक ऑफ किया और विमान को हैदराबाद में उतारा गया।

बताया जा रहा है कि सोमवार को यह हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ, घटना में यात्रियों और क्रू मेंबर्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, इस घटना का वीडियो एक विमान में मौजूद एक यात्री ने शूट किया है, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एक यात्री ने इसका वीडियो बनाकर एक न्यूज़ एजेंसी को टैग भी किया है। देखिये वीडियो –

बता दें कि गोएयर का विमान एयरबस ए320 की लैंडिंग काफी खतरनाक थी, विमान के पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है, घटना सोमवार यानी 11 नवंबर की है, जब ए320 विमान ने 180 लोगों के साथ उड़ान भरी और बेंगलुरू में लैंडिंग होनी थी। पुरे मामले में DGCA ने जांच शुरू कर दी है।

गोएयर द्वारा दिये गए अपने बयान में कहा कि ”सोमवार को 11 नवंबर 2019 को गोएयर फ्लाइट जी8 811 ने नागपुर से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी, जिसे बाद में हैदराबाद के लिए डायवर्ट कर दिया गया. सभी यात्री, क्रू और एयरक्राफ्ट सुरक्षित हैदराबाद में लैंड हुए। अधिकारी ने बताया ”इस घटना की सूचना तुरंत DGCA-इंडस्ट्री रेगुलेटर को दी गई थी।

बताया गया कि अब गोएयर और रेगुलेटर की जांच कर रही है फिलहाल के लिए क्रू को फ्लाइंग ड्यूटी से दूर रखा गया है। गौरतलब है कि पिछले महीने हैदराबाद जाने वाली गोएयर की फ्लाइट ने तकनीकी खराबी के कारण पटना हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button