देश विदेश

जब एक शख्स ने राहुल गाँधी को कर लिया किस, वायनाड के दौरे पर हैं राहुल

राहुल गांधी इन दिनों वायनाड के दौरे पर हैं बुधवार को जब वह अपनी कार में बैठकर लोगों से मिल रहे थे तो एक शख्स अचानक आकर उन्हें अपनी तरफ खींचा और किस कर लिया। राहुल गांधी लोगों से हाथ मिला रहे थे और लोगों का अभिवादन भी स्वीकार कर रहे थे उसी वक्त शख्स के इस बर्ताव से राहुल गांधी हड़बड़ा गए। कुछ पल के लिए वह हक्का-बक्का हो गए, बाद में उन्होंने उसे नजरअंदाज कर दिया।

बता दें कि राहुल गांधी अपने क्षेत्र में 4 दिन की यात्रा पर हैं। गौरतलब है कि वायनाड इन दिनों बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित है। केरल में बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है जिसमें वायनाड में बहुत ज्यादा तबाही मची है इसीलिए राहुल गांधी अपने क्षेत्र में आकर लोगों का हालचाल ले रहे थे। राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र या राज्य में सरकार में नहीं है लेकिन जितना हो सकेगा वह मदद से पीछे नहीं हटेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button