एक शादी समारोह में पिछले दिनों डब्बू अंकल गोविंदा के गाने पर ऐसा डांस किया था कि पूरे देश में रातों-रात वह छा गए थे साथ ही साथ उन्होंने कई चैनलों में आकर अपनी परफॉर्मेंस दी थी। लोगों में अभी तक उनके डांस का नशा बरकरार है. सोशल मीडिया की सेंसेशन के रूप में अचानक उभरकर डब्बू अंकल आए थे, उनको डांसिंग अंकल का नया नाम भी मिला था।
पिछले दिनों ऐसे ही एक कार्यक्रम में विशाखापत्तनम में किंग जार्ज हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ जी सूर्यनारायण ने चर्चित कलाकार ए नागेश्वर राव के स्टाइल को कॉपी करते हुवे ऐसा डांस किया कि लोग उनके दीवाने हो गए।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में सूर्य ग्रहण को जैसे ही मौका मिला उन्होंने परफॉर्मेंस देते हुए धमाकेदार डांस किया, किसी ने उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया तो किसी ने पर्सनल ग्रुप में भेजना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में वीडियो को लाइक और कमैंट्स की बाढ़ मिलने लगी।