देश विदेशमनोरंजन

नही रहे गब्बर सिंह के कालिया, विजू खोटे का निधन

बॉलीवुड के इतिहास में फिल्म ‘शोले’ और उसके एक-एक डायलॉग ऐतिहासिक हैं. फिल्म के किरदारों की छवि हमारे दिमाग में कहीं छप सी गई है. जय-वीरू, बसंती के अलावा गब्बर, सांभा और कालिया के किरदार अमर हो चुके हैं।

‘शोले’ फिल्म में ‘कालिया’ किरदार से मशहूर हुए फिल्म कलाकार विजू खोटे की हार्ट अटैक से आज सुबह निधन हो गया। अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले 78 वर्षीय विजय खोटे ने आज मुंबई स्थित अपने निवास स्थान पर आखरी सांस ली.

छोटे- छोटे से सीन के जरिए ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले कलाकार वीजू खोटे को हमने कई फिल्मों में देखा और पसंद किया. शोले में कालिया के अलावा, कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ में भी वीजू खोटे के ‘रॉबर्ट’ के किरदार को काफी पसंद किया गया था जिसमें उनका डायलॉग ‘गलती से मिस्टेक हो गई’ काफी फेमस हुआ था.

बता दें कि लंबे समय से बीमार चल रहे विजू खोटे को हाल ही में अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. 300 से ज्यादा हिंदी मराठी फिल्मों और धारावाहिकों में काम कर चुके हैं. सोमवार सुबह तकरीबन 11 बजे अंतिम दर्शन के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button