देश विदेश
अटूट प्रेम : पत्नी ने पति का शव देखते ही प्राण त्याग दिया

राजस्थान के नागौर से एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां एक पत्नी ने पति का शव देखते ही प्राण त्याग दिया। बताया जाता है कि दोनों की शादी 58 साल पहले हुई और इतने लंबे समय का साथ छूटने का सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पाईं। 78 साल के बुजुर्ग को सांस लेने की समस्या परिजन के अनुसार 78 साल के बुजुर्ग को कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। शनिवार को जब अचानक तबीयत बिगड़ी तो उन्हें पहले नागौर और फिर जोधपुर इलाज के लिए ले जाया गया, जहां सुबह चार बजे उनकी मौत हो गई। शव सुबह 8 बजे घर पहुंचा। शव देखते ही पत्नी को जोरदार सदमा लगा और मौत हो गई।