बलात्कार करने की होड़ में दरिंदों ने साथी को मारी गोली, महिला को अधमरा छोड़ हुवे फरार
तमिलनाडु में हैरतअंगेज और मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जो ना सिर्फ स्त्री के सुरक्षा के तमाम दावों की पोल खोलती है तो ये भी बताती है कि हवस में इंसान किस हद तक राक्षस बन जाते हैं। बलात्कार करने की होड़ में हैवानों के बीच आपस में ही झगड़ा हो गया जिसके बाद पांच में से 1 की गोली मारकर हत्या कर दी।
पूरा मामला कुड्डालोर जिले के नेइवेली का है जहां की रहने वाली 32 वर्षीय महिला बीते शुक्रवार को किराना का सामान लेकर दुपहिया वाहन पर अपने एक रिश्तेदार के साथ घर लौट रही थी। रिश्तेदार ने रास्ते में बाथरुम करने के लिए दुपहिया वाहन सड़क पर रोका और किनारे में चला गया। ठीक उसी वक़्त वहां पांच युवको ने महिला को सड़क पर अकेली देख घेर लिया और छेड़छाड़ करने लगे।
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता का रिश्तेदार उसे बचाने के लिए आया लेकिन पांचों ने उसे बुरी तरह पीट कर वहां से भगा दिया। महिला को वो पांचों सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। इसी दौरान पांचों में पहले बलात्कार करने को लेकर आपस में झगड़ा हुआ और साथियों ने ही उनमें से एक की गोली मारकर हत्या कर दी।
एक को गोली मरने के बाद के बाद चारों वहशी महिला को वहीं बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए. महिला ने बाद में होश में आने पर पास के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस तत्काल महिला को मेडिकल टेस्ट कराने के लिए अस्पताल ले गई।
बता दें कि तीन बच्चों की मां और विधवा महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है पांचवां आरोपी जिसकी साथियों ने ही हत्या कर दी, उसकी पहचान एम प्रकाश (26 वर्ष) के तौर पर हुई. सभी आरोपी मजदूर हैं और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।