IAS अफसर को इस BJP सांसद ने दी पाकिस्तान जाने की सलाह
अक्सर विवादास्पद टिप्पणियां करने के लिए जाने जाने वाले भाजपा नेता अनंत कुमार हेगड़े ने कर्नाटक में आईएएस अधिकारी शशिकांत सेंथिल के इस्तीफे को ‘अहंकार में उठाया गया कदम’ करार दिया। इसके सात ही उन्होंने सेंथिल को पाकिस्तान चले जाने को कहा।
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा कि इससे बड़ा राष्ट्रद्रोह और कोई नहीं हो सकता कि एक आईएएस अधिकारी बहुमत के आधार पर लिए गए केंद्र और संसद के फैसले पर सवाल उठाए।
गौरतलब है कि IAS सेंथिल ने छह सितंबर को भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देते हुए एक पत्र में कहा था कि ‘लोकतंत्र का निर्माण करने वाले मौलिक सिद्धांतों से अभूतपूर्व तरीके से समझौता किया जा रहा है.’ हेगड़े ने सेंथिल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उन्हें पहली चीज यह करनी चाहिए कि उन्हें उन लोगों के साथ पाकिस्तान चले जाना चाहिए, जो उनके इस कदम का समर्थन कर रहे हैं. यह एक आसान काम है और एक स्थायी समाधान भी है.’