चलती बस में अचानक ड्राइवर को पड़ा दिल का दौरा और हो गई वहीं मौत, फिर हुवा ये
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक बस चलाते समय ड्राइवर को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वहीं उसकी मौत हो गई। हार्ट अटैक आने से ड्राइवर ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे बस ने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी कारों को टक्कर मार दिया, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। घटना चेन्नई के वेलाचेरी में शनिवार को एमटीसी बस की है।
मृतक ड्राइवर की पहचान राजेश खन्ना (36) के तौर पर हुई है। रूट नंबर 576S की जिस बस के साथ यह घटना हुई, वह सिरुसेरी से कोयमबेडू की तरफ जा रही थी। हादसे के वक्त बस में 15 पैसेंजर सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। वेलाचेरी में 100 फीट रोड पर राजेश खन्ना को अचानक से सीने में दर्द हुआ। हालांकि उसने थोड़ी दूर तक गाड़ी चलाते रहने की कोशिश की लेकिन जल्दी ही उसने अपना होश खो दिया और स्टीयरिंग पर ही गिर पड़ा। बस अनियंत्रित होकर ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी कारों से जा टकराई। अचानक बस के बेकाबू होने से अफरातफरी मच गई और लोग बचने के लिए भागने लगे। मदुरावोयल के रहने वाले विजय नामक एक युवक ने बस में घुसकर उसे किसी तरह से रोका। पैसेंजर और कंडक्टर को हल्की चोट आई।
ड्राइवर को तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस हादसे की सूचना मिलने पर ट्रैफिक इन्वेस्टिगेशन विंग पुलिस मौके पर पहुंची। बस और क्षतिग्रस्त कारों को सड़क से हटाकर ट्रैफिक को सामान्य किया गया।