कल डिस्कवरी चैनल पर मैन वर्सेस वाइल्ड के शो में बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी को दिखाया गया जहां पीएम मोदी ने बियर ग्रील्स को प्रकृति के महत्व को बताया और इसे संवारने के तरीके भी बताए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने अपने मतलब के लिए प्रकृति को बर्बाद कर दिया है और यह चिंता का विषय है।
शो के दौरान पीएम मोदी को बियर ग्रील्स ने जंगल में खूंखार जानवरों से बचने के लिए लकड़ी का एक भाला बना कर दिया और साथ ही बीयर ने मोदी से कहा अगर कोई जानवर सामने आ जाए तो उसे मार देना।
इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि मारना हमारी संस्कृति में है ही नहीं तब बेयर ने कहा कि आप भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और आपका बचे रहना जरूरी है मेरा फर्ज है कि मैं आपको यहां बचाऊ।
शो के दौरान प्रधानमंत्री को पहला टेस्ट नदी पार करने का मिलता है जिसमें उनके पास कोई संसाधन नहीं होते हैं पीएम मोदी बियर के साथ प्लास्टिक और कुछ बांस की छोटी बल्लियों के सहारे राफ्ट बनाकर उस में बैठकर नदी पार कर उस पार चले जाते हैं। शो के दौरान बेयर से उन्होंने अपने काम के बारे में भी बात की उन्होंने कहा कि उनका ध्येय हमेशा ही विकास पर होता है और यह उनके साथ पहले छुट्टी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निजी जीवन के बारे में भी बीयर से बात की उन्होंने बताया कि वह रोज तालाब में नहाने जाते थे और एक बार जब उन्होंने मगरमच्छ देखा तो उसे घर ले गए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर सो के बारे में भी लिखा है उन्होंने लोगों से कल शो को देखने की अपील की थी।