स्वामी चिन्मयानन्द की गिरफ़्तारी की कवायद तेज, कभी भी हो सकतें है गिरफ्तार
सोमवार को छात्रा के 164 के तहत हुए कलमबंद बयान के बाद स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी की अटकलें तेज हो गईं हैं। उनकी कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार सोमवार देर शाम एसआईटी की गाड़ियां मुमुक्षु आश्रम की ओर पहुंची थीं, तभी उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर आ गई और एसआईटी लौट गई।
छात्रा के कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद एसआईटी का नेतृत्व कर रहे आईजी नवीन अरोड़ा ने बिना किसी को भनक लगे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में बैठकर छात्रा की ओर से स्वामी के खिलाफ दिए गए कलमबंद बयानों का अवलोकन किया। इसके बाद एसआईटी की अगली कार्रवाई पर सभी की नजर है।
गौरतलब है कि कोर्ट में बयान और विवेचना अधिकारी द्वारा बयानों का अवलोकन करने के बाद स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट होना तय है और फिर इसके बाद किसी भी समय उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
कानून के जानकारों का कहना है कि एसआईटी इलाहाबाद हाईकोर्ट की निगरानी में काम कर रही है, लिहाजा एसआईटी अपनी रिपोर्ट 23 सितंबर को हाईकोर्ट में जमा कर सकती है। फिर इसके बाद स्वामी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। हालांकि सोमवार देर शाम एसआईटी ने मुमुक्षु आश्रम की ओर रुख किया भी लेकिन स्वामी की तबीयत खराब होने की वजह से बिना किसी कार्रवाई के एसआईटी लौट गई।