अंततः स्वामी चिन्मयानंद गिरफ्तार, छात्रा ने लगाया था बलात्कार का आरोप
यौन शोषण के मामले में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी के नेता स्वामी चिन्मयानंद को एलएलएम छात्रा से बलात्कार करने के कथित मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने स्वामी चिन्मयानंद को शाहजहांपुर से आश्रम से चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया है. फिलहाल उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इसके बाद आज ही उन्हें कोर्ट में भी पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुके चिन्मयानंद पर शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने “उत्पीड़न और कई लड़कियों के जीवन को तबाह करने” का आरोप लगाया गया था. छात्रा ने ये दावा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक वीडियो क्लिप में किया था। बीते दिनों छात्रा ने चेतावनी दी थी कि अगर चिन्मयानन्द को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वो आत्महत्या कर लेगी।