हैरतअंगेज – एक के बाद एक 1100 इंजेक्शन लगाने पड़े इस शख्स को तब जाकर बची जान
मामला राजस्थान का है जिसके बारे में जिसने भी सुना सब भौंचक्क रह गए। दरअसल यह मामला कोटा संभाग के सबसे बड़े महाराव भीम सिंह अस्पताल का है, जहां एक युवक को कीटनाशक पीने के बाद भर्ती करवाया गया था। जहां डॉक्टरों ने अधमरा अवस्था से भी उसे जीवित बाहर निकाल लिया। पूरा मामला मामोनी का है जहां सुनील नाम के एक शख्स ने करीब 50 एमएल खतरनाक कीटनाशक का सेवन कर लिया जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई।
घरवाले उसे लेकर बारां गए जहां से उसे कोटा एमबीएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मरणासन्न हालत में पहुंचे मरीज को लेकर डॉक्टर तत्काल युद्धस्तर पर इलाज में जुट गए, एक के बाद एक इंजेक्शन देकर उसे होश में लाने की कोशिश की जाने लगी। आखिरकार डॉक्टर सफल रहे और उसकी जान बचाई जा सकी। डॉ. सीपी मीणा ने बताया कि मरीज को इस दौरान 1100 इंजेक्शन लगाए गए। कहा जा रहा कि जिस ऑर्गेनो फॉस्फेट कंपाउड्स मिश्रित कीटनाशक को 5-10 एमएल पीने पर ही इंसान की मौत हो जाती है उसे सुनील ने करीब 50 एमएल पी लिया था।
अस्पताल ने इस कीटनाशक को लेकर एट्रोपीन एंटीडोज के इंजेक्शन लगातार सुनील को दिए। बता दें कि 10 दिनों तक उसे एंटीडोज के करीब 1100 इंजेक्शन दिए गए जिसके बाद उसकी जान बचाई जा सकी। एमबीएस अस्पताल के मेडिसन विभाग के डॉक्टर सीपी मीणा का कहना है कि हर कोटा में एंटीडोज के इतने सारे इंजेक्शन लगाने का ये पहला और दुर्लभ मामला है।