देश विदेश

जब राष्ट्रपति भवन से लगे यहां से चोरों ने चुरा ली यह चीज, घटना की ऐसे हो रही जांच

राष्ट्रपति भवन से सटे मदर टेरेसा क्रेसेंट रोड से पाइप चोरी हो गई. पाइप जोर बाग से राष्ट्रपति भवन के लिए डाली जा रही थी. बताया जा रहा है कि 21 पाइप चोरी हुई है. चाणक्यपुरी थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले में चाणक्यपुरी थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जांच में पता चला है कि चोरों ने पाइप मेरठ ले जाकर बेच दी थी बताया जा रहा है कि पाइप कंटेनर में भरकर ले गए थे। मामले में सीसीटीवी फुटेज बरामद किया गया है जिसमें चोरों की पहचान हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अब तक चोरी के 10 पाइप बरामद कर लिए हैं. बाकी की खोजबीन जारी है।

पुलिस को सीसीटीवी से एक उबर गाड़ी का नंबर नज़र आया जिसके बाद जांच शुरू की गई. रिपोर्ट के मुताबिक उसी उबर गाड़ी में चोर वारदात को अंजाम देने आए थे. गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस दिल्ली के करावल नगर में जा पहुंची और कार मालिक गुड्डू खान को गिरफ्तार कर लिया। गुड्डू खान ने पूछताछ में खुलासा किया कि गैंग का मास्टरमाइंड रविन्द्र मेरठ का रहने वाला है और वो पेशे से कांट्रेक्टर है. वो पहले भी सिविल लाइन इलाके से गुड्डू खान और 2 अन्य लोगों के जरिए ऐसी वारदात को अंजाम दिलवा चुका है।

पुलिस ने रविन्द्र के साथ 2 और आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही। यही नहीं पुलिस ने चोरी की 10 पाइप भी बरामद किए. इसके अलावा चोरी में इस्तेमाल की गईं 2 गाड़ियां भी बरामद हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button