महिला ने छेड़छाड़ मामले में आबकारी अधिकारी को जड़े सरेराह थप्पड़, जमकर हुई मारपीट
मध्य प्रदेश के महेश्वर जिले में आबकारी विभाग के एक अधिकारी को लड़की के साथ छेड़छाड़ करना महंगा पद गया। दो महिलाओं ने आबकारी अधिकारी को जमकर पीटा। मौके पर जमा भीड़ ने महिलाओं द्वारा अधिकारी की पिटाई का वीडियो भी बनाया गया जो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है।
बता दें कि यह घटना उस वक्त घटी जब अवैध शराब की बिक्री को लेकर आबकारी विभाग की एक टीम ने शुक्रवार को जिले के एक घर पर छापा मारा। वायरल वीडियो में घर के लोग पहले टीम के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं इसके बाद अचानक एक महिला अधिकारी पर आरोप लगाती है कि उसने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की है। इसके बाद महिला अधिकारी को पीटने लगती है. महिला के साथ अन्य लोग भी अधिकारी की पिटाई करने में शामिल हो जाते हैं। अधिकारी की पहचान उप-निरीक्षक मोहनलाल भायल के रूप में हुई है।
वीडियो में महिला आबकारी अधिकारी को थप्पड़ पे थप्पड़ मारती हुई दिखाई दे रही है। अधिकारी की पिटाई के दौरान घर का दरवाजा बंद कर दिया जाता है ताकि वह निकलकर भागे नहीं। बाद में महिला ने अधिकारी की शर्ट का कॉलर पकड़ा और दरवाजा खोलकर उसे सड़क पर घसीट लाई और महिला सड़क पर भी अधिकारी को मारती रही, एक दूसरी महिला अधिकारी को डंडे से मारती रही।