देश विदेश
पत्नी के मोबाइल पर गंदे मैसेज भेजता था, शिकायत पर हुई जेल
हिसार के नारनौंद से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां बास क्षेत्र में एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
विवाहिता महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि पति शादी के बाद ही दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था, हमेशा मारपीट करता था और 10 महीने पहले घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला अपने मायके में रह रही है।
युवती ने बताया कि पति ने 30 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक लगातार अश्लील मैसेज भेजे, वह कभी ऑडियो में तो कभी वीडियो के रूप में अश्लील मैसेज भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था जिससे तंग आकर पुलिस में मामला दर्ज करवाना पड़ा।