देश विदेशमनोरंजन

सपना चौधरी के पति ने भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा, किसान आंदोलन का बने हिस्सा

हरियाणवी सिंगर और मशहूर डांसर सपना चौधरी के पति वीर साहू ने भी किसान आंदोलन का हिस्सा बनने का फैसला किया

केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। विरोध के बहुत से चर्चित चेहरे सामने आकर समर्थन कर रहे हैं । इस कड़ी में एक और नाम शामिल हुआ है। हरियाणवी सिंगर और मशहूर डांसर सपना चौधरी के पति वीर साहू ने भी किसान आंदोलन का हिस्सा बनने का फैसला किया है।

READ ALSO – किसान आंदोलन – राहुल गांधी ने साधा निशाना, ट्वीट कर बोले सूट-बूट वाले दोस्तों का कर्ज माफ़ करने वाली मोदी सरकार…

वीर साहू सोशल मीडिया के जरिए किसान आंदोलन का हिस्सा बने हुए है। वीर साहू ने सोशल मीडिया पर शांति पूर्ण तरीके से दिल्ली कूच करने के लिए लोगों से अपील की है। सपना चौधरी के पति वीर साहू ने फेसबुक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 26 जनवरी को दिल्ली कूच करने की अपील की है। वीर साहू ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘किसान आंदोलन में वो घड़ी आ गई है जब घर से निकलकर अपने किसान भाईयों के साथ मैदान में आने का सबसे जरूरी मौका आ पड़ा है।आप सभी ने अलग अलग तरीके से किसान आंदोलन में अपना सहयोग किया है, लेकिन 26 जनवरी के लिए घर से निकलकर शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली कूच में शामिल होना आप और हम सब की जिम्मेदारी है, इसलिए सभी साथी दिल्ली कूच की तैयारी करें और किसान-मजदूर के हितों के लिए एक होकर आगे बढ़ें’

READ ALSO – राम मंदिर में दान कर कही अक्षय ने ये बात तो लोगों ने जमकर सुना दी खरी खोटी, जमकर हो रहे ट्रोल

इससे पहले सपना चौधरी ने भी किसान का समर्थन किया था। सपना चौधरी ने लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया था।सपना चौधरी को हरियाणा विधानसभा चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। सपना चौधरी की लोकप्रियता ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लेने के बाद बढ़ी थी ।

READ ALSO – कोरोना टीका लगाने वाले वार्डबॉय की हुई मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

‘बिग बॉस 11’ में सपना चौधरी ने बेहतरीन खेल खेला और लोगों का दिल भी जीता। शो से निकलने के बाद सपना चौधरी ने कई फिल्में और स्पेशल सॉन्ग किए। सपना ने भोजपुरी फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ में स्पेशल सॉन्ग किया। पंजाबी सॉन्ग ‘बिलौरी अंख’ पर भी जमकर डांस किया। इस गाने में क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह उनके साथ नजर आए थे।

Related Articles

Back to top button